03/20/2023

Kanhaiya lal Udaipur : रियाज व गौस के अलावा 3 और आतंकी थे शामिल, जानिए इनका इनका अगला प्लान

उदयपुर, 2 जुलाई। राजस्थान के उदयपुर ​शहर के मालदास स्ट्रीट इलाके में 28 जून 2022 को दुकान में घुसकर टेलर कन्हैयालाल की बर्बर हत्या ​किए जाने के मामले में नित नए नए खुलासे हो रहे हैं। अब उदयपुर पुलिस की जांच में पता चला है कि कन्हैयालाल हत्याकांड में दो नहीं बल्कि पांच आतंकी शामिल थे।

दो आतंकी दुकान से थोड़ी दूर खड़े थे

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मोहम्मद रियाज व गौस मोहम्मद ने तो कन्हैयालाल की दुकान में घुसकर उस पर हमला करके उसकी जान ले ली जबकि शेष आतंकी कन्हैयालाल की दुकान से थोड़ी दूर पर खड़े थे। वारदात के दौरान अगर कोई रियाज और गौस को पकड़ता या दुकान का शटर गिराता तो बाहर खड़े आतंकी उन्हें बचाने या छुड़ाने के लिए तलवार और खंजरों से हमला करने को तैयार थे।

एक आरोपी की तलाश जारी

उदयपुर पुलिस ने आतंकी मोहम्मद रियाज और गौस मोहम्मद के अलावा वारदात में शामिल 25 वर्षीय मोहसिन खान और 24 वर्षीय आसिफ हुसैन को गिरफ्तार कर लिया है। एक अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है। गिरफ्तारी के बाद रियाज और गौस ने ही आसिफ व मोहसिन के नाम बताए थे।

तलवार और खंजरों से हमला करते

वारदात को अंजाम देने के लिए मोहसिन और आसिफ अलग-अलग बाइक पर मोहम्मद रियाज और गौस मोहम्मद को उदयपुर की मालदास स्ट्रीट लेकर पहुंचे थे। दोनों ने रियाज और गौस को कन्हैयालाल की दुकान से महज 70 मीटर दूर गली के कोने पर उतारा था। दोनों यही बाइक स्टार्ट करके खड़े थे। वारदात पर करीब से नजर रख रहे थे और अपने तलवार और खंजरों से हमला करने के प्लान बी पर काम करने को तैयार थे।
धमकाने वालों में महिला भी शामिल

नुपुर शर्मा का विवादित बयान को लेकर पोस्ट करने के बाद 24 जून को कन्हैयालाल को उसकी दुकान पर जाकर धमकाया गया था। धमकाने वालों में एक महिला भी शामिल थी। इधर, SIT-NIA कड़ी से कड़ी जोड़ने में जुट गई है। कन्हैयालाल की रैकी करने वाले 7 अन्य संदिग्धों से पूछताछ चल रही है, जिनमें 3 चित्तौड़गढ़ के हैं। उदयपुर और राजसमंद के 5 अन्य संदिग्धों की तलाश जारी है।

चार आरपीएस अधिकारी व एसएचओ निलंबित

उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड मामले में राजस्थान सरकार ने उदयपुर आईजी और एसपी के तबादले के एक दिन बाद शुक्रवार देर शाम उदयपुर के चार आरपीएस अधिकारी और एक एसएचओ को सस्पेंड कर दिया। राजस्थान डीजीपी एमएल लाठर ने बताया कि उदयपुर एएसपी सिटी अशोक मीणा, वृत्ताधिकारी पूर्व जनरैल सिंह, वृत्ताधिकारी पश्चिम जितेन्द्र आंचलिया, सूरजपोल एसएचओ लीलाधर मालवीया को निलम्बित किया गया है। मामले में धानमंडी एसएचओ गोविंद सिंह और एएसआइ भंवरलाल को पहले ही निलम्बित किया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.