IND vs ENG 3rd T20I: इंग्लैंड का पहली बार सूपड़ा साफ करने उतरेगी टीम इंडिया, रोहित शर्मा की लगातार छठे क्लीन स्वीप पर नजर

IND vs ENG: भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले दोनों मुकाबले जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली है। अब टीम इंडिया की नजरें होंगी क्लीन स्वीप पर। इससे पहले भारत ने टी20 फॉर्मेट में कभी भी अंग्रेज टीम का सूपड़ा साफ नहीं किया है। वहीं रोहत शर्मा के फुलटाइम कप्तान बनने के बाद उनके नेतृत्व में भारत ने टी20 हो टेस्ट हो या वनडे हर फॉर्मेट में विरोधी टीम का सूपड़ा साफ किया है। अगर यहां भारत तीसरा मैच जीतता है तो रोहित की कप्तानी में यह लगातार चौथा टी20 व ओवरऑल छठा क्लीन स्वीप होगा।
भारतीय टीम ने पिछले दोनों मुकाबलों में बल्लेबाजी और गेंदबाजों दोनों क्षेत्रों में अच्छा खेल दिखाया। पहले मैच में हार्दिक पंड्या ने बल्ले और गेंद से कमाल किया। तो दूसरे मुकाबले में रवींद्र जडेजा ने नाबाद 46 रन बनाए। फिर भुवनेश्वर कुमार ने अपनी स्विंग से अंग्रेज बल्लेबाजों की नाक में दम कर दिया। भारत ने साउथैम्पटन टी20 50 रनों से जीता था तो बर्मिंघम टी20 में टीम इंडिया ने 49 रनों से जीत दर्ज की। भारत सीरीज जीत चुका है और 2-0 की अजेय बढ़त के साथ तीसरे मुकाबले में उतरेगा। ट्रेंट ब्रिज में रोहित शर्मा की नजरें क्लीन स्वीप पर होंगी तो जोस बटलर सम्मान बचाना चाहेंगे।