03/20/2023

जसप्रीत बुमराह को ICC वनडे रैंकिंग में हुआ जबरदस्त फायदा, 5 पायदान की छलांग लगाकर पहुंचे नंबर 1 पर

 जुलाई 13 टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आईसीसी के टॉप ODI गेंदबाजों की रैंकिंग में जबरदस्त फायदा हुआ है। दरअसल, जसप्रीत बुमराह अब रैंकिंग में 718 रेटिंग के साथ पहले पायदान पर आ गए हैं। वो इससे पहले चौथे पायदान पर थे। बुमराह ने न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट को पीछे छोड़ते हुए टॉप पोजिशन हासिल की है। बोल्ट अब दूसरे स्थान पर हैं। आपको बता दें कि बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में शानदार गेंदबाजी करने के बाद रैंकिंग में यह फायदा हुआ है।

मंगलवार को ओवल में खेले में गए पहले वनडे में जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 19 रन देकर 6 विकेट हासिल किए थे। बुमराह ने अपने वनडे करियर का ये सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था। इससे पहले बुमराह के नाम 5 विकेट का रिकॉर्ड था। बुमराह को इस बेहतरीन गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था। बुमराह की गेंदबाजी की बदौलत ही टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 110 रनों पर ऑल आउट कर दिया था।

टीम की रैंकिंग में भी हुआ सुधार

इंग्लैंड के खिलाफ पहला वनडे 10 विकेट से जीतने के बाद भारतीय टीम की भी वनडे रैंकिंग में जबरदस्त सुधार हुआ है। इस ऐतिहासिक जीत के बाद टीम इंडिया आईसीसी वनडे रैंकिंग में पाकिस्तान को पछाड़ कर तीसरे स्थान पर आ गई है। वहीं टी20 में भारत का पहला स्थान है, जबकि टेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया दूसरे स्थान पर है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.